बिधूना औरैया। मिशन समाधान के तहत उप जिलाधिकारी द्वारा पुलिस सहयोग से किसान को उसकी भूमि दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर कब्जा करा दिया गया किंतु संबंधित अवैध कब्जेदारों ने दबंगई के बल पर अधिकारियों के वापस जाते ही पुनः उसकी भूमि को कब्जा लिया जिस पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कोतवाली बिधूना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पीताराम निवासी कुलबीर सिंह पुत्र हुब्बलाल के कांटा संख्या 397 मिलजुलवा संक्रमणीय भूमि पर वीरभान पुत्र बच्चन लाल आरती पुत्री वीरभान अनिल कुमार व लालजीत पुत्रगण मानसिंह, राजाबाबू व महेंद्र सिंह पत्रकार सुरेश चंद्र निवासीगण पुर्वा पीताराम द्वारा उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया जिस पर समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिए जाने पर जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबंग का अवैध कब्जा हटवा कर किसान को कब्जा करा दिया गया लेकिन अधिकारियों के जाते ही दबंगों ने पुनः उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर धमकियां दे रहे हैं साथ ही मारपीट पर आमादा हो रहे हैं जिससे उसका परिवार भयभीत है। इस मामले की पीड़ित काश्तकार की शिकायत पर उप जिलाधिकारी न्यायिक रामावतार वर्मा द्वारा संबंधित अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है और जल्द पीड़ित कास्तकार को कब्जा दिलाने का भरोसा दिया गया है।