बिधूना कोतवाल ने आयशर मेटाडोर समेत शातिर चोर को दबोचा

0

बिधूना औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन व सीओ बिधूना भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाल महेंद्र सिंह उपनिरीक्षक विनोद सचान मुख्य आरक्षी हिमांशु त्रिपाठी सिद्धार्थ शुक्ला व दीपेंद्र सिंह सिपाही अनिल कुमार रवि कुमार व चालक अफसर अली की टीम द्वारा एक शातिर चोर को चोरी की गई एक आयसर मेटाडोर के समेत गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर 2024 को अवधेश सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम भाईपुर थाना बिधूना द्वारा बिधूना कोतवाली में लिखित सूचना दर्ज कराई गई थी कि उनका आयसर केंटर नंबर यूपी 79 ए टी गत 4 अक्टूबर 2024 को डीएस इंटर कॉलेज वाली गली के पास भरथना रोड बिधूना से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त घटना का मुकदमा पंजीकृत किए जाने के बाद कोतवाल महेंद्र सिंह द्वारा चोर को पकड़ने और कैंटर बरामदगी के लिए जाल बिछाया गया जिसके चलते बुधवार को उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिधूना थाना क्षेत्र के बिधूना ऐरवाकटरा रोड पर साहसपुर तिराहे के पास से अभियुक्त जावेद पुत्र नसरुद्दीन निवासी तिथूरपुरी थाना नगीना जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार किए जाने के साथ उसके पास से चोरी किया गया कैंटर को भी बरामद कर लिया गया है। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here