त्यौहार पर शांति सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाल ने सड़कों पर किया पैदल गस्त

0

अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध दिखाए सख्त तेवर लोगों को सुरक्षा का दिया भरोसा

बिधूना औरैया करवा चौथ धनतेरस दीपावली भैया दूज आदि विभिन्न त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देशन पर कोतवाल बिधूना महेंद्र सिंह द्वारा बिधूना कस्बे की सड़कों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का पक्का भरोसा दिए जाने के साथ सड़कों पर अवैध रूप से फैलाए गए अतिक्रमणकारियों का अवैध अतिक्रमण सख्ती से हटवाने के साथ किसी भी कीमत पर सड़कों पर अवैध अतिक्रमण न फैलाने की भी सख्त हिदायत दी गई। त्योहारों पर शांति सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाल बिधूना महेंद्र सिंह द्वारा सड़कों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का पक्का भरोसा दिए जाने के साथ लोगों से हिलमिल कर त्यौहार मनाने की भी अपील की गई। इस पैदल गस्त के दौरान कोतवाल द्वारा दुकानदारों व आम लोगों से भी सुरक्षा के संबंध में अलग-अलग जानकारी ली गई। कोतवाल महेंद्र सिंह द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण फैलाए दुकानदारों को तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने और किसी भी कीमत पर सड़कों पर अवैध अतिक्रमण न फैलाने की ही सख्त हिदायत दी गई। त्योहार के चलते सड़कों पर फैले अवैध अतिक्रमण के कारण लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटवाया गया वहीं संदिग्ध लोगों की भी चेकिंग की गई। कोतवाल द्वारा वाहनों की भी चेकिंग की गई और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। कोतवाल द्वारा पैदल गस्त और चलाए गए चेकिंग अभियान से अराजकतत्वों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here