समाधान किए गए मामलों में दोनों पक्षों की सहमति व गवाहों के कराये हस्ताक्षर।
औरैया 07 नवम्बर 2024 – जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, तालाब तथा नाली/कूल, आवासीय पट्टों सहित अन्य सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा किए गए अवैध कब्जा एवं आपसी विवादों को निस्तारित कराने के लिए तहसीलवार गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों के तहत ब्लॉक सहार के ग्राम पुर्वा दानशाह एवं याकूबपुर में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि कब्जा मुक्ति व आपसी मामलों के निस्तारण को नियमानुसार एवं निष्पक्षता के साथ करते हुए स्थाई समाधान सुनिश्चित करें, जिससे पुनः अवैध कब्जा/ विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही की फोटो/ वीडियोग्राफी भी कराये और यदि निस्तारण के उपरांत किसी के द्वारा कोई विवाद पैदा किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व लेखपाल को निर्देशित किया कि मिशन समाधान के अंतर्गत सतत प्रक्रिया संचालित रखते हुए सरकारी भूमि, चकरोड, तालाब,नाली/कूल, कृषि भूमि एवं ग्राम पंचायत की भूमि आदि के अवैध कब्जों के साथ-साथ आम जन के आपसी भूमि विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना राम अवतार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।