प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका अभी तक ई-के०वाई०सी० अवशेष है वह अति शीघ्र ये काम करे

0

औरैया 19 जून 2024 – उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि विकास भवन सभागार ककोर में किसान दिवस का आयोजन किया गया किसान दिवस में कृषकों को किसान सम्मान निधि एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका अभी तक ई-के०वाई०सी० अवशेष है वह शीघ्र जन सेवा केंद्रों एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराये जिससे उन्हें अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सके।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर भगवान सिंह द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं में टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई एवं किसानों के घर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हेतु 1962 टोल फ्री नंबर डायल कर लाभ उठा सकते हैं।
अमित कुमार जिला उद्यान निरीक्षक के द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए खरीब में सब्जियों की खेती करने हेतु बीजों की उपलब्धता, मसाला, बागवानी एवं प्रधानमंत्री सिंचाई योजनान्तर्गत स्प्रिंकलर सैट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
उप कृषि निदेशक /जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को जनपद में उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुए कृषकों को शंकर बीज वितरण पर अनुदान पी०एम० किसान पंजीकरण एवं सोलर पंप बुकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी नैनो यूरिया व नैनो डी०ए०पी का खेतों में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
किसान दिवस में शैलेंद्र कुमार उप कृषि निदेशक/ जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर भगवान सिंह, वैज्ञानिक हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, अमित कुमार जिला उद्यान निरीक्षक, मनीष कुमार जे० ई० सिंचाई विभाग दिबियापुर, विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी दिबियापुर, अनुराग सिंह गौतम कृषि विभाग निरीक्षक एवं कृष्ण मोहन सहकारिता विभाग इत्यादि अधिकारी /कर्मचारी एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here