जिला बदर युवक तमंचा सहित गिरफ्तार
फफूंद /औरैया
कस्बा के बाईपास पर तरई मोड़ के पास में गश्त के दौरान जिला बदर युवक को पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गये युवक ने अपना नाम शादाब पुत्र नसीर खा निवासी हसनपुर चाँद खा थाना फफूंद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया है।