थाना क्षेत्र के दो गावों मे गिरी आकाशीय बिजली, घर के इलेक्ट्रोनिक उकरण फुके l
मृतक महिला पति और देवर के साथ खेत से मूंगफली की कटी फ़सल बोरियों मे भर रही थी l
फफूँद l औरैया l
थाना क्षेत्र के दो गावों मे आकाशीय बिजली गिरने एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि एक घर के सभी इलेक्ट्रोनिक उकरण फुक गए, घर मे चल रही दूध डेरी की मशीने भी फुक गई l
क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी लक्ष्मीकांत अपनी पत्नी किरण देवी व भाई मनीष कुमार राजपूत के साथ शुक्रवार सुबह खेत मे कटी पड़ी अपनी मूंगफली की फ़सल बोरियों मे भर रहे थे, बारिस होने की संभावना को देखकर वह फ़सल को जल्दी घर लाना चाहते थे l सुबह लगभग साढ़े छः बजे मूसलाधार बारिस होने लगी, लक्ष्मीकांत व उसका भाई मूंगफली की फ़सल को बोरी मे भरकर घर पर रखने के लिए चले आये पत्नी किरण खेत पर बोरी भरने लगी तेज गरज के साथ किरन देवी 35 वर्ष पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई, पड़ोसी गांव सिबुपुर निवासी किसान थोड़ी दुरी पर अपने खेत मे घूरा फैला रहा था वह घटना का प्रत्यक्ष दर्शी है उसने बताय कि ज़ब महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी तो महिला जमीन से कुछ फिट ऊपर उछलकर जमीन पर गिर गई उसने पास जाकर देखा तब तक महिला की सांसे थम चुकी थी l आनन फानन उसने परिजनों को खबर दी l सूचना पर पुलिस और लेखपाल सहित प्रशाशनिक पहुंचे l मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया l मृतका के तीन बच्चे जिसमे एक पुत्र राज 9वर्ष है जो पूर्ण रूप से दिव्यांक है, पुत्री प्रियांसी 7वर्ष, पुत्र नैतिक 5वर्ष है l परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l
वही बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई बारिश के साथ क्षेत्र गांव पुरवा कुशल निवासी विश्राम सिंह सेंगर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घर मे संचालित इलेक्ट्रोनिक उपकरण फुक गए घर मे संचालित दूध डेरी की फैट मशीन, इलेक्ट्रोनिक काँटा भी फुक गया l क्षेत्रीय लेखपाल ने नुक्सान का आंकलन किया l