लखनऊ। विद्युत विभाग की दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अब काफी सख्त उपाय बनाये गए है। संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं विद्युत दुर्घटनाओं के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। यह निर्देश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शनिवार को दिया है।
मीटर रीडर के साथ जाएंगे अधिकारी
शक्ति भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा को करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मीटर रीडर के साथ अधिकारी भी रीडिंग लेने उपभोक्ता के पास जाएंगे। ऐसे में बिजली चोरी करने वाले भी पकड़े जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल की वसूली अधिक से अधिक की जाए। अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इसके लिए थर्ड पार्टी आडिट कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है और इसी का नतीजा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। बैठक में सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक व निदेशक भी मौजूद रहे।