दिबियापुर (औरैया)।। स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के रूप में स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत 1 से 15 जुलाई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता हैं। इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गेल कंप्रेशर स्टेशन द्वारा गेल डीएवी मॉडल स्कूल दिबियापुर में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और चित्रों के माध्यम से स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) गेल दिबियापुर अजय रावत, अनिल त्रिवेदी, कुलदीप सैनी, विवेक साहू तथा अन्य गेल अधिकारी उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य सिंह तोमर ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।