ऋषिकेश के एम्स में भर्ती मां से मिलने पहुँचे योगी आदित्यनाथ 30 मिनट की मुलाकात

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे l एम्स में उन्होंने छठवीं मंजिल के जिरियाट्रिक वार्ड (वृद्धावस्था वार्ड )में भर्ती अपनी माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना l

एम्स पहुंचने पर संस्थान की कार्यकारिणी निदेशक प्रो मीनू सिंह सहित चिकित्सक फैकल्टी सदस्य और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया योगी ने एम्स निदेशक से अपनी मां का हाल-चाल पूछा और उनके स्वास्थ्य एवं उपचार संबंधी जानकारी ली

Oplus_131072

इसके बाद वह जिरियाट्रिक बार्ड में मां के पास पहुंचे वार्ड में उन्होंने करीब 30 मिनट अपनी मां के साथ व्यतीत किये मालूम हो कि बीते कुछ समय से एम्स में योगी आदित्यनाथ की माता का उपचार चल रहा है इसके लिए उन्हें चिकित्सी परामर्श पर समय-समय पर अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए आना पड़ता है ।

बता दें कि सीएम योगी की मां को जरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है इसी महीने वह दूसरी बार भर्ती हुई है एम्स प्रशासन के अनुसार सावित्री देवी वृद्धावस्था की दिक्कतों के चलते भर्ती हुई है पिछली बार आंखों में संक्रमण की दिक्कत हुई थी। न्यूज UP24 समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here