T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया आपने देश भारत लौट आई है, कल ही खिलाड़ियों ने देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. टीम इंडिया के भारत आते ही उनके स्वागत में ढेरों लोगो ने काफी जबरदस्त इंतजाम किए थे. वही टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज के नाम से मशहूर खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे करोड़ो फैंस की रातों की नींद उड़ गई हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने T20i क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
बुमराह ने T20I से संन्यास लेने को लेकर दिया बड़ा बयान
T20 वर्ड कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने T20i मैच से संन्यास लिया है. लेकिन अब बुमराह ने भी संन्यास को लेकर अपना इरादा जाहिर किया है.
बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद कहा, आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.” बुमराह ने संन्यास को लेकर कहा, ” रिटायरमेंट अभी मेरे लिए बहुत दूर है, अभी तो केवल मैंने शुरुआत ही की है!”
बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की हैं. उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट लिए है. बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कार नवाजा गया हैं. इस दौरान उन्हें 125 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया हैं.