भूलकर भी सावन में नही करनी चाहिए ये आठ गलतियां, भगवान शिव होते है नाराज

0

भक्ति। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना और भक्ति का विशेष महीना माना जाता है। इस साल श्रावण मास की शुरूआत 22 जुलाई 2024 को शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। यानी इस साल का सावन 29 दिनों के लिए रहेगा।

इस दौरान भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न व्रत, पूजा और अनुष्ठान करते हैं, जिसका एक खास नियम होता है। मगर भगवान शिव के कई ऐसे भक्त हैं, जिनसे जानें-अनजानें में कुछ गलतियां हो जाती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सावन के महीने में कौन सी ऐसी गलतियां होती हैं जो भगवान शिव को नाराज कर सकती हैं। इन गलतियों से बचकर आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और इस पवित्र महीने का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि सावन के महीने में किसी भी भक्त को कौन सी 8 गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए
शिवलिंग को पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है, और हल्दी को स्त्री तत्व का प्रतीक। इसलिए, शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए। इसकी जगह, आप शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, जल, दूध, दही, घी, शहद आदि चढ़ा सकते हैं।

बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए
मान्यता है कि भगवान शिव को बैंगन प्रिय नहीं है। इसलिए, पूरे सावन महीने में बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए।

Sawan 2024: शिवलिंग की पूजा करते समय कभी न चढ़ाएं ये 4 चीजें, , मानी गई हैं वर्जित

तामसिक भोजन से परहेज करें
सावन के महीने में सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। मांसाहार, लहसुन, प्याज, शराब आदि तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए।

शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए
शिवलिंग को पुरुष तत्व माना जाता है, इसलिए महिलाओं को शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

केतकी के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए
पौराणिक कथाओं के अनुसार, केतकी के फूल को महादेव ने शाप दिया है, इसलिए उनकी पूजा में केतकी के फूल वर्जित होते है। भगवान शिव की पूजा में केतकी का फूल चढ़ाना पाप के समान माना गया है। भगवान शिव को भूलकर भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।

शाम के समय शिवलिंग की पूजा न करें
शाम के समय में शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए। ज्योतिषचार्य के अनुसार भगवान शिव की पूजा सुबह के समय में करना चाहिए।

पूजन करने के दौरान काला कपड़ा न पहने
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला रंग का कपड़ा भगवान शिव के लिए अशुभ माना गया है और इसे अक्सर नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। इसलिए माना जाता है कि काले रंग का कपड़े पहनने से जीवन में बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति की तरक्की में भी बाधा आती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी घर में काले कपड़े पहनना वर्जित माना गया है।

पूजा करते समय किसी का भी अपमान न करें
महादेव की पूजा के बाद अगर आप किसी को अपशब्द न बोलें और न ही किसी का अपमान करें। ज्योतिषचार्य के अनुसार ऐसी भक्ति फलित नहीं होती है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए UP24समाचार उत्तरदायी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here