सहार / औरैया
पूर्व दानशाह सहार मे बाजार का दिन था गांव के सब्जी विक्रेता सुशील सविता और निवादा के गंगा चरण सब्जी की दुकान आर सी सी सड़क पर लगाए थे जिसके पीछे लगभग सत्तर वर्ष पुरानी पंचायत की बिल्डिंग बनी है जिसकी दीवाल गिरने से दोनों सब्जी विक्रेता घायल हो गए!
सायं लगभग 4बजे सब्जी बेच रहे गंगाचरण आयु लगभग 50वर्ष पुत्र सोने लाल निवासी निवादा एवम सुशील सविता आयु लगभग 45 वर्ष पुत्र रज्जन लाल सविता निवासी पुरवा दान शाह सब्जी बेचने के लिए अपनी दुकान पर बैठे थे अचानक पीछे बिल्डिंग की छत का लेंटर टूटकर गिरा जिससे दीवाल दोनों सब्जी विक्रेताओं के ऊपर गिर गयी जिससे दोनों घायल हो गए!दीवाल गिरने से दोनों के घायल होने की सूचना थाना पुलिस को डी गयी दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सी एच सी सहार मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया!थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियो को सूचना दे दी गयी है राजस्व टीम भी मौके पर पहुँच रही है. बिना बरसात अचानक दीवार रास्ते की ओर भरभरा कर गिर गई, जिसमें वह दोनों घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगो ने निकाला. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी!