खरीफ की फसल की अच्छी पैदावार और पशुपालन की दी जानकारी,

0


फफूंद/औरैया
व्लॉक भाग्यनगर मे विकास खंड स्तरीय किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमे किसानों को खरीफ की फसल की अच्छी पैदावार करने और पशु पालन से अतिरिक्त आय खेत की मेड पर पेड़ लगाने की जानकारी दी गई।

बुधवार को ब्लाक भाग्यनगर में विकास खंड स्तरीय किसान गोष्टी में मौजूद किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के डाक्टर इंद्रपाल सिंह ने खरीफ की फसल की अच्छी पैदावार के लिए खरपतवार और कीट रोग से बचाव की जानकारी दी इसके साथ ही किसानों को आय बढ़ाने के लिए खेत की मेड पर सागोंन, ब्रमही सागोंन,पपीता,आम,अमरूद और लीची की खेती तथा धान व बाजरा मे रोग मुक्ति के दवाईयों, दही से उर्वरक बनाने, जैविक तरीके से फसलों का उत्पादन के संबंध में बताया। भाग्यनगर पशु अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा.ब्रज भूषण सिंह ने पशु पालक किसानों को बारिश में होने वाली बीमारियों से पशुओं का बचाव करने की जानकारी दी साथ ही कृतिम गर्भाधान के बारे में बताते हुए कहा की भैंस,गाय के अलावा अब बकरी के कृत्रिम गर्भाधान के लिए भाग्यनगर पशु अस्पताल में भी इसका सीमन उपलब्ध हो चुका है इस दौरान किसानों को निशुल्क बाजरा बीज के पैकेट भी वितरित किए गए।गोष्ठी में ए.डी.ओ कृषि रमेश बाबू पाल,पशु चिकत्सा अधिकारी डा.अनिरुद्ध सिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक निशांत चतुर्वेदी,ओम नारायण पाल, रतन सिंह,वीरेंद्र,राज स्वरूप,सुशील कुमार,विनोद कुमार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

गोष्ठी में मौजूद किसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here