ईंट-पत्थर, फायरिंग होने पर पुलिस ने सात नाम दर्ज 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

-पत्थर वाजी व फायरिंग पर गांव में पीएसी मौजूद

अछल्दा,औरैया। शनिवार शाम को ग्राम गौतला में ईंट पत्थर व फायरिंग चलने के मामले में पुलिस ने 7 नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करने लिये प्रयास तेज कर दिया है। .शनिवार रात गाँव गौतला निवासी गौतम सिंह यादव पुत्र मोतीलाल यादव ने थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है और बताया कि शनिवार शाम पौने 6 बजे करीब वह अपने मकान पर चिनाई का काम करा रहा था उसी समय बल्ले पुत्र दिनेश कुमार, गौरव पुत्र दिनेश, भूरे पुत्र रामनरेश, छोटे पुत्र रामनरेश, रितिक उर्फ कृतिका पुत्र डैनी उर्फ लला, कल्लू पुत्र श्री कृष्ण, लल्लू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी गौतला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं 10-12 अज्ञात लोगों ने मकान के सामने आकर पूर्व की रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे वादी पक्ष द्वारा विरोध करने पर रामनाथ पुत्र मोतीलाल, जयकेश पुत्र शिववीर व अन्य लोगो के साथ लाठी डण्डा ईट पत्थर से मारपीट करने लगे तथा भूरे पुत्र रामनरेश द्वारा वादी पक्ष पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पूर्व मे वादी मुकदमा का भतीजा सुखानी उर्फ सुकेश पुत्र शिववीर द्वितीय पक्ष के अनिल कुमार यादव पुत्री श्रीकृष्ण की पत्नी श्रीमती सीपू जो तीन बच्चो की माँ थी को भगा ले गया था। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो मे रंजिश थी। उक्त घटना के सम्बन्ध मे तहरीर के आधार विभिन्न संगीन धाराओं में बल्ले पुत्र दिनेश कुमार, गौरव पुत्र दिनेश, भूरे पुत्र रामनरेश, छोटे पुत्र रामनरेश, रितिक उर्फ कृतिका पुत्र डैनी उर्फ लला, कल्लू पुत्र श्रीकृष्ण, लल्लू पुत्र श्रीकृष्ण निवासीगण गौतला थाना अछल्दा जनपद औरैया व 10-12 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटनास्थल पर शान्ति व्यवस्था के लिये एक कम्पनी पीएसी तैनात की गयी है इसके साथ ही थाना पुलिस भी तैनात की गयी है। घटना के बाद देर रात्रि में पुलिस कप्तान चारु निगम ने गांव जाकर घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिया था lक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बलवा व जान से मारने के प्रयास में 307 व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास किये का रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here