पाइपलाइन डाले जाने हेतु क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को संबंधित कार्यदाई संस्था पूर्ववत बनवाना सुनिश्चित करें।
जलापूर्ति किए जाने वाले ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे कार्य का सत्यापन कराया जा सके।
शुद्ध पेयजल का उपयोग करने एवं जल बर्बादी रोकने के लिए प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करें।
औरैया 31 जुलाई 2024- जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल फेज-2 एवं फेज 3 के कार्यों तथा जनपद में कार्यरत आई०एस०ए०, आई.ई.सी. संस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि समस्त सूचनायें विकास खण्डवार बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसमें पूर्ण पेयजल योजनाओं एवं अपूर्ण पेयजल योजनाओं सम्बन्धी जानकारी डिजिटल डायरी में तैयार करने के निर्देश दिये, साथ ही निर्माण एजेंसियों को प्रत्येक माह योजनावार रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी जलाशयों पर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उस योजना में रोड पुनस्थापन 15 अगस्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही निर्माण एजेंसियों द्वारा रखे गये वेण्डर्स के साथ 17 अगस्त 2024 को बैठक की जाये। किसी भी कार्यों में जल जीवन मिशन में आई.ई.सी. के कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आईईसी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन से सम्बन्धित ऑडियों वीडियो चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।