कोतवाल ने पहुंच कर पीड़ित परिवार के रहने खाने की कराई व्यवस्था
बिधूना औरैया। पिछले कई दिनों से हो रही भीषण बारिश के चलते खानजहांपुर चिरकुआ गांव में बीती रात एक मकान धराशाई हो गया है लेकिन उसमें रह रहा परिवार बाल बाल बच गया किन्तु उसका समान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल बिधूना ने पीड़ित परिवार को रहने खाने की व्यवस्था कराने के साथ लेखपाल से रिपोर्ट तैयार कराकर तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने और संबंधित अधिकारियों से जल्द आवास दिलाने के लिए भी कोतवाल ने आग्रह किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण बारिश के चलते बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत खानजहांपुर चिरकुआ निवासी शेर मोहम्मद पुत्र महताब खान का कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन किसी तरह वह व उसकी पत्नी जोरा बेगम व बकरियां बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल बिधूना महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को सुरक्षित बाहर निकलवा कर उनके खाने और रहने की गांव में ही व्यवस्था कराई। कोतवाल महेंद्र सिंह ने संबंधित लेखपाल को मौके पर बुलवाकर पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश के साथ आवास के लिए रिपोर्ट तैयार करने की बात कही वहीं कोतवाल ने संबंधित अधिकारियों से पीड़ित परिवार को जल्द आवास दिलाने का भी आग्रह किया जिस पर अधिकारियों ने जल्द उसे आवास दिलाने का भरोसा दिया। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया है कि मकान गिरने वाला वृद्ध अपनी पत्नी के साथ कच्चे मकान में रहता था उसके बच्चे कहीं बाहर मेहनत मजदूरी करते हैं और वृद्ध परिवार के पास अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मात्र आठ बकरियां ही सहारा है।