गायों को खिलाया गुड़ व केले गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
बिधूना औरैया। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को बिधूना विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलीपुर की गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को गुड़ व केले खिलाने के साथ गौशाला की व्यवस्था बेहतर रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को अलीपुर गौशाला पहुंचकर व्यवस्था परखी और गायों का तिलक कर गुड व केले खिलाए। इस मौके पर दुग्ध विकास मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था के साथ सफाई भी बेहतर रखी जाए बीमार पशु का इलाज कराया जाए पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित गौशालाओं में पहुंच कर बीमार गौवंशों का उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि गोबर को भी बेचा जाए और इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह को भी शामिल किया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत तहसीलदार अविनाश कुमार खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडे आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।