बिधूना औरैया। शारदीय नवरात्र पर माता की पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं द्वारा घरों में पूजन के साथ कन्या भोज के आयोजन भी शुरू कर दिए गए हैं। जगह-जगह कन्या भोज के आयोजन के चलते आमंत्रित कन्याओं के कारण कन्याओं की उत्पन्न कमी के चलते श्रद्धालुओं को कन्या भोज देने में कठिनाइयां भी आ रही है। श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों पर कन्याओं के चरण धोकर और उन्हें स्वादिष्ट भोज खिलाकर दक्षिणा देकर विदा कर और कन्याओं का आशीर्वाद पाकर श्रद्धालु बेहद गदगद हो रहे हैं। बिधूना क्षेत्र के बिकूपुर रावतपुर भाईपुर हमीरपुर असजना रूपपुर बिधूना नगर रुरुगंज कुदरकोट ऐरवाकटरा उमरैन मल्हौसी वैवाह रामगढ़ हरचंदपुर सहार बेला याकूबपुर आदि जगहों पर तमाम श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि की सप्तमी पर बुधवार को अपने घरों में कन्या पूजन कर उन्हें स्वादिष्ट भोज खिलाकर और यथासंभव दक्षिणा देकर विदाई की गई वहीं कन्याओं ने श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस समय कन्या भोज के जगह-जगह आयोजन शुरू हो जाने से कन्याओं की भी कमी के चलते हैं लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है क्योंकि कई कई जगह कन्याओं का आमंत्रण हो जाने से कन्या भोज करने में लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है।