बिधूना औरैया। बेला रोड पर खरगपुर के पास पुराने पेट्रोल पंप के समीप से बीती रात एक डंपर चोरी हो गया है जिससे हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ पुलिस की कई टीम में लगाकर घटना के पर्दाफाश करने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर निवासी स्वदेश कुमार पुत्र बारेलाल ने बिधूना कोतवाली में बुधवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका 16 चक्का डंपर बीती रात बेला बिधूना मार्ग पर खरगपुर गांव के सामने पुराने पेट्रोल पंप के समीप प्रधान संतोष वर्मा के मकान पर खड़ा था जिसे चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ ही विभिन्न प्रयासों से घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें में लगा दी गई है।