विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बिधूना औरैया। भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक द्वारा बुधवार को बिधूना तहसील मुख्यालय पर किसान पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के लिए उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने के लिए उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुधवार को बिधूना तहसील कार्यालय पर किसान पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और इन समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते जल्द समस्याओं का निराकरण न कराए जाने पर इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाने की भी चेतावनी है। भाकियू अराजनैतिक द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के लिए उप जिलाधिकारी बिधूना के माध्यम से दिए जाने वाले ज्ञापन को उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत की तहसील कार्यालय पर गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा को सौंपें गए ज्ञापन में सहकारी खाद केंद्रों पर डीएपी व यूरिया की भारी कमी के साथ ही अधिकांश प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा मनमाने मूल्य पर खाद बेचकर किए जा रहे शोषण को रोके जाने और डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने, आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात दिलाए जाने, लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में कराई गई निशुल्क बोरिंग की अभी तक सब्सिडी किसानों के खातों में नहीं भेजी गई जल्द भिजवाए जाने, ऐरवाकटरा ब्लॉक में चल रही चकबंदी अधिकारियों द्वारा दलालों के माध्यम से भ्रष्टाचार कर किसानों के किये जा रहे शोषण की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने, विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर के चकरोड गाटा संख्या 33 व 113 को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए साथ ही गाटा संख्या 112 होली के लिए सुरक्षित भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए। बिकूपुर शिवपुर के कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को राजस्व टीम द्वारा हटाए जाने पर संबंधित लोगों द्वारा एक शिकायती पत्र के माध्यम से संबंधित लेखपाल पर फर्जी आरोप लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर अपने निजी स्वार्थ पूरे न होने पर उसे क्षेत्र से हटवा दिया गया है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। नहरों के साथ बंबों में सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाया जाए आदि मांगे शामिल की गई है। नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने उक्त ज्ञापन को उच्चधिकारियों के माध्यम से भेजने और यथासंभव समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने का भरोसा दिया है। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द उपरोक्त समस्याएं ना सुलझाई गई तो इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिल्कुल बजाया जाएगा। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिला संगठन मंत्री डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर तहसील अध्यक्ष दयाकृष्ण और नीटू यादव ब्लॉक अध्यक्ष ऐरवाकटरा अमित यादव तहसील उपाध्यक्ष शंकुर यादव एडवोकेट तहसील संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी अछल्दा ब्लाक उपाध्यक्ष करन सिंह शाक्य सहार ब्लॉक अध्यक्ष धर्मजीत वीरेंद्र सिंह दोहरे जयपाल दोहरे शिव सिंह करन सिंह दीपचंद कठेरिया पतरौल दोहरे पूर्व प्रधान अशर्फी लाल दिवाकर आदि प्रमुख किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद थे।