सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मी भी रही मौजूद
बिधूना औरैया। बिधूना क्षेत्र के कटरा नकी रावतपुर के काली माता मंदिर शक्तिपीठ पर कोतवाल ने श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना कर माता की आरती की और इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भी लोगों को सतर्क करने के साथ ही पुलिस हेल्पलाइन के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटरा नकी रावतपुर के काली माता मंदिर शक्तिपीठ पर कोतवाल बिधूना महेंद्र सिंह उपनिरीक्षक मेवालाल महिला आरक्षी किरन राहुल सिंह सिपाही रोहित कुमार विजयपाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के चीफ फार्मासिस्ट एवं मंदिर के व्यवस्थापक डॉ अवधेश कुमार सिंह सेंगर पत्रकार बल्लू शर्मा पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर सुभाष चंद्र पाल विनोद कुमार विजय बहादुर रविंद्र विक्की अजय पाल प्रदीप कुमार अरविंद पुष्पेंद्र भदौरिया लल्लन तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना के साथ माता की आरती भी की। इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ अवधेश कुमार सिंह सेंगर द्वारा कोतवाल व उप निरीक्षक समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कोतवाल महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अपराध हुआ अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बिना जन सहयोग के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव नहीं है ऐसे में सम्मानित जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सबसे अधिक प्राथमिकताओं में है ऐसे में महिलाएं भी सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं भी सतर्क रहें और सुरक्षा संबंधित समस्या आने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबरों पर पर तत्काल पुलिस सहायता लें। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।