बिधूना पुलिस ने एक शातिर को तमंचा कारतूस बाइक समेत दवोचा

0

शातिर के विरुद्ध औरैया इटावा जिले के कई थानों में दर्ज है मुकदमे

बिधूना औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन सीओ बिधूना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण व बिधूना कोतवाल महेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गंगासागर सिपाही रामरूप विजेंद्र सिंह मुकेश आदि की पुलिस टीम द्वारा वांछितों व अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अभियुक्त महेश चंद्र यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा हाल निवासी खितौरा थाना बकेवर जिला इटावा को खरगपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 210 रुपए भी बरामद किए है। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का है उसके विरुद्ध बिधूना अजीतमल इकदिल इटावा भरथना सैफई समेत औरैया इटावा जिले के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है। कोतवाल ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here