मुठभेड़ के दौरान इनामी अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली
औरैया। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी टीम, थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में शनिवार 12 अक्टूबर की रात्रि करीब पौने 12 बजे घसारा नहरपुल के पास चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामिया बदमाश सर्वेंद्र कुमार यादव पुत्र बालाजी निवासी ग्राम नगला पंछी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार। दौराने मुठभेड़ घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया। जनपद के थाना अछल्दा क्षेत्र के घसारा नहर पुल के समीप शुक्रवार की रात करीब पौने 12 बजे पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी एक अभियुक्त गिर पड़ा। इसके साथ ही उसने पुलिस पार्टी पर तमंचा से ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किये। पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम सर्वेंद्र कुमार यादव उर्फ सर्वेश पुत्र बालाजी निवासी ग्राम नगला पंछी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी बताया है। पकड़े गये अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गये 25000 के हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश पर दिल्ली, गुजरात,एमपी और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आधा सैकड़ा से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त घटना का खुलासा किया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।