मचा हड़कंप पुलिस ने समझा बुझाकर किया वापस
औरैया। दिबियापुर थानाध्यक्ष से परेशान होकर पीड़ित पुलिस कार्यालय पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा। नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई न होने से परेशान था पीड़ित पत्नी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा। लगातार दिबियापुर थाना अध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान से मिलने के बाद भी नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता के सुनने के बाद उसे समझा बुझाकर जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेजा। नाबालिक बच्ची के मामले में बेहद लापरवाही कर रहे हैं दिबियापुर थानाध्यक्ष। महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री बेहद सतर्क लेकिन थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान की लापरवाही से महिला व उसका पति परेशान। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी का मामला।