युवती का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

0

बिधूना । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा के समीप युवती का सिर से कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैंकडो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये। मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने फारेन्सिक टीम को बुलाया और शव के शिनाख्त का प्रयास किया। फॉरेन्सिक टीम ने नमूने एकत्रित किये बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।युवती के पिता जयवीर ने चिचौली पोस्टमार्टम पर जाकर मृतका की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी ली। युवती की धारदार हथियार से नृशंस हत्याकाण्ड से कस्बे में सनसनी फैल गई है युवती के बाल अलग करने के बाद सिर काटकर घड से अलग कर दिया गया बेरहमी से हुये हत्याकाण्ड से सभी स्तब्ध हैं। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा निवासी सुनील सेंगर का सडक के किनारे पर खेत है खेत में लगी बाजरे की फसल की कटाई के लिये मजदूर खेत पर पहुंचे कटाई करते समय युवती का सिर कटा धड देखकर मजदूर वदहवास हो गये और खेत मालिक का जानकारी दी खेत मालिक सुनील सेंगर के साथ बटाईदार श्याम चन्द्र बाजपेई ने केातवाली बिधूना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। युवती पीले रंग का कुर्ता और हरी सलवार पहनी हुई थी युवती का सिर धड से अलग धड़ के पास ही कटा हुआा सिर पडा था। नृशंस हत्याकाण्ड की जानकारी मिलते ही सैंकडों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवती की शिनाख्त का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फारेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किये। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये चिचौली भेज दिया। चिचौली पहंुचे युवती के पिता जयवीर निवासी पथरया थाना कुदरकोट ने पुत्री अंजली के शव होने की शिनाख्त की।
युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री अंजली एएनएम का प्रशिक्षण किये थी 11 नवम्बर को दिबियापुर निवासी दीक्षा का फोन आया कि मेरे पास कानपुर सेन्ट्रल आ जाओ मैं तुम्हारी नौकरी रामा हॉस्पिटल में लगवा दूंगी जिस पर उसकी पुत्री द्वारा मना कर दिया गया बार बार दीक्षा के कहने पर अंजली भरथना होती हुई कानपुर सेन्ट्रल चली गई। उसके बाद अंजली का फोन आया कि उसे दीक्षा मिल गई है। इसके बाद उसके व परिजनों के द्वारा कई बार फोन किया लेकिन घंटी जाने के बाबजूद फोन नहीं उठा। 13 नवम्बर की सुबह तक फोन पर घंटी जाती रही उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। दीक्षा से जानकारी लेने पर बताया कि उसे अंजली की कोई जानकारी नहीं है दीक्षा ने मौखिक रूप से एक मोबाइल नम्बर दिया कि इस नम्बर पर काल कर जानकारी कर लो। कई जगह खोजबीन करने के बाद पुत्री की कोई जानकारी नहीं मिली। पुत्री की जानकारी न मिलने पर युवती की माँ सरिता देवी द्वारा थाना कुदरकोट में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here