
कार्यक्रम के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ नगर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

बिधूना,औरैया। जय श्री राम सेवा समिति बिधूना के तत्वाधान में बेला बाईपास पर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 11 दिवसीय श्रीमद् भागवत एवं संगीतमय राम कथा के शुक्रवार को हुए शुभारंभ पर चित्रकूट धाम के भागवताचार्य अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कुंडल कृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में बिधूना नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई एवं तत्पश्चात कलश स्थापना के बाद गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन किए गयें। .शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा पंडाल से बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई भव्य कलश शोभा यात्रा में कथा परीक्षित मुरारी सिंह सेंगर श्रीमद् भागवत कथा पुराण सिर पर रखकर चल रहे थे और उनके ही साथ भगवताचार्य श्री कुंडल कृष्ण जी महाराज,अंतर्राष्ट्रीय राम कथा प्रवक्ता आचार्य पंडित अखिलेश उपाध्याय गाजीपुर,विंध्याचल पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज व अंतर्राष्ट्रीय समाज सुधारक राम कथा प्रवक्ता पंडित निर्मल अग्निहोत्री कानपुर रथ पर सवार होकर चल रहे थे और उसके पीछे पीले वस्त्र धारण किए सैकड़ो की संख्या में अपने सिर पर कलश धरकर महिलाएं चल रही थीं। यह कलश शोभा यात्रा बेला बाईपास, नदी तिराहा,मेन रोड, लोहा मंडी, रामगढ़ रोड, दुर्गा मंदिर, अछल्दा रोड फीडर रोड, भरथना रोड, किशनी रोड, पर भ्रमण करती हुई पुनः रामलीला मैदान पर पहुंच कर संपन्न हुई। .इस कार्यक्रम के आयोजन में चेयरमैन आदर्श मिश्रा, पूर्व चेयरमैन अमित कुमार बाथम, गुड्डू श्रीवास्तव, शिवकांत दुबे,अखिलेश शुक्ला, दिनेश भदौरिया,विनय तिवारी, अवधेश दुबे, छुन्नू तिवारी, डॉ शिवकुमार तिवारी, नरेश भदौरिया, पंकज दुबे, संजय मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, कुंवर सिंह कुशवाह पेंटर, प्रताप सिंह राजावत, राजेंद्र सिंह पंवार, बंटू सेंगर, गौरव दुबे, अन्नू सेंगर, पवन अग्निहोत्री, गगन अग्निहोत्री, मधुवृत सिंह राठौड़, शक्ति सेंगर, गोविंद शुक्ला पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में प्रमुख लोग व आम श्रद्धालु मौजूद थे। इस कलश शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक सुहेल खान, उप निरीक्षक गंगासागर के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। तत्पश्चात भगवताचार्य द्वारा विधि विधान से गणेश पूजन के साथ कलश स्थापना कराई गई। गणेश पूजन के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस भगवताचार्य श्री कुंडल कृष्ण जी महाराज ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण सभी पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है और इस कथा के श्रवण से मानव के अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने के साथ ही भक्ति ज्ञान बैराग्य का भी आगमन होता है और उसके पाप भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन जीने की कला सिखाती है और इस कलयुग में मानव के कल्याण का श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और श्रवण प्रमुख साधन है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।