
बेला,औरैया। थाना क्षेत्र के बेला औरैया मार्ग पर नीमहार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार खड्ड में जा गिरा सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया।
मंगलवार दिन में करीब 4 बजे बेला की तरफ से औरैया जा रहा बाइक सवार रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो खड्ड में जा गिरा। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बेला पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को सरकारी जीप द्वारा सीएचसी सहार भेज दिया। घायल की पहचान अवधेश कुमार पुत्र कुबेदन निवासी महटोली औरैया का बताया गया। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिससे चालक खड्ड में जा गिरा घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेज दिया गया।