
दो घंटे तक जाम रहा नहर पुल चौराहा

एस पी ने कंचौसी चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

कंचौसी,औरैया। मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद मे घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने कस्बा कंचौसी नहर पुल चौराहे पर शव रख कर जाम लगा दिया। परिजन ने पुलिस प्रशासन कंचौसी चौकी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी कर निलंबित किए जाने और पीडित को मुआवजा देने की मांग की। कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति होने पर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
होली त्यौहार के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें बलराम पुत्र श्रीकृष्ण, उम्र लगभग 26 वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसको गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां अस्पताल में मौत हो गई थी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जैसे ही कंचौसी नहर पुल शव पहुंचा परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उतारकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगें। परिजनों ने चौकी इंचार्ज कंचौसी कुलदीप सिंह तोमर पर आरोप लगाया कि विपक्षीगणों से भारी रकम लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है। लगभग दो घंटे परिजन शव को कंचौसी-लहरापुर मार्ग पर रखकर जाम लगाए रहें। मौके पर पहुंचे तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ, थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन नहीं मानें। परिजनों की मांग थी कि चौकी इंचार्ज ने मृतक के परिवार की एक न सुनी, चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की व मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने परिवारजनों को जानकारी देकर बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज कुलदीप तोमर को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद परिजन मानें और शव को ग्राम बलरामपुर पुलिस कस्टडी में ले जाया गया। सूर्य अस्त होने की वजह शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।