
अछल्दा(औरैया):उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने शुक्रवार शाम चार बजे करीब औचक नवीन गल्ला मंडी परिसर स्थित गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण दौरान गेंहू की खरीद के लक्ष्य पूर्ण सम्बंध में प्रभारी और मंडी सचिव को निर्देश देते हुए मंडी परिसर का भृमण किया।
उपजिलाधिकारी ने मंडी समिति स्थित गेहूं क्रय केंद्रों पर औचक पंहुचकर क्रय केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुशवाह एवं प्रभारी निखिल कुमार से उन्होंने गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लेते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।और क्रय केन्द्र पर मंडी समिति से मिले उपकरणों को देखा और काटा को चालू करके बजन तोल किया।

मंडी सचिव अंकित कुमार और क्रय केंद्र प्रभारी ने एसडीएम को बताया कि अभी गेहूं की आवक में करीब 20 दिन लगेगा अभी फसल तैयार नही हो पाई।एसडीएम ने परिसर में भृमण कर सफाई व्यवस्था को देखते हुए गर्मी के चलते मंडी में पानी की चेक पोस्ट टँकी में सप्लाई पूर्ण तरह से चालू रखने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने मंडी कार्यालय में अभिलेख रजिस्टर को चेक करते हुए गत वर्ष से वर्तमान वर्ष की आय आवक की समीक्षा करते हुए सचिव अंकित कुमार को गत वर्ष से माह मार्च तक राजस्व में वृद्धि के निर्देश दिए।औऱ गेंहू खरीद के लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।इस दौरान अनिल कुमार,राम भरोसे,रामेंद्र कुमार आदि मंडी स्टाफ समेत व्यापारी मौजूद रहे।