
अधीनस्थों को दिए अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश
अजीतमल,औरैया। जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस और राजस्व विभाग से जुड़े अफसरों ने सुनवाई की। सुनवाई केे दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को सप्ताहभर के अंदर प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

अजीतमल कोतवाली में डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर ने फरियादियों की फरियाद सुनी। डीएम ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर एवं स्थलीय निरीक्षण कर दूर करें। पुलिस फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। एसपी ने कहा कि अशांति और समाज में भय का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। कोतवाली में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 7 मामले पहुंचे, दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित की गई। राउपुर निवासी प्रहलाद सिंह ने बंटवारे में मिली दुकान का ताला खुलवाकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई, अनुराधा पत्नी शैलेन्द्र कुमार निवासी फूलपुर ने अपने जेठ पर गाली गलौज करने, हिस्सा न देने और निर्माण कार्य को रुकवाने की शिकायत की है तो वही आर्यनगर अजीतमल निवासिनी रोशन बेगम पत्नी नौशाद ने अपने पति द्वारा आए दिन शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करने का प्रार्थना पत्र दिया है। मौके पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों के निस्तारण करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। सुनवाई में कोतवाल राजकुमार सिंह, समस्त चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि मौजूद रहें।