
दैनिक सत्ता एक्सप्रेस
अछल्दा।औरैया। विकास खण्ड के गांव गुनौली में जखा निवासी ध्रुब कुमार अनहेया नदी में मछली पकड़ने के लिए नदी में मछली का जाल डाले हुए थे मछली के जाल में अजगर फंस गया। जाल में अधिक बजन होने की बजह नदी से बाहर निकाला तो देखा कि अजगर फंस गया है,अजगर ढाई मीटर लंबा देख किसानों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने जाल को खींचकर रामनारायण के खेत में रख वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग दारोगा बृज भूषण सिंह ने टीम के साथ पहुँचकर पकड़कर ले जाने पर किसानों ने राहत की सांस ली।दारोगा ने बताया अजगर करीब 40 किलो बजन का था उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।