
औरैया 19 जून 2025– 15 से 21 जून 2025 तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के छठवें दिन 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा आनेपुर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और महिलाओं को योग से निरोग रहने की जानकारी दी। योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ व उत्कर्ष सिंह ने बुजुर्गों और महिलाओं को योग करवाया और उन्हें योग क्रियाएं भी सिखाईं। मास्टर ट्रेनर शशिराज सेठ ने बताया कि बड़े बुजुर्ग एवं महिलाएं निरोग और तनाव मुक्त जीवन यापन कर सकें। इसके लिए आयुष विभाग लोगों को आयुर्वेद व योग से लाभांवित करने के लिए योजनाओं के तहत कार्य कर रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० संतोष कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जिले के हर क्षेत्र में योग शिविर लगाने की योजना है उन्होंने बताया कि जिले में आयुष पद्धति से उपचार करवाने और तनाव मुक्त रहने के लिए लोग आयुर्वेद व योग को तरजीह दे रहे है।







