जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने शेरपुर सरैया में निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया

औरैया 19 जून 2025 – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य को देखा और संबंधित कार्यदायी संस्था को मानक और गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से कार्य को तेजी से कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के प्रतिदिन की प्रगति व गुणवत्ता की जांच की जाए जिससे कार्य में किसी प्रकार की कोई शिथिलता न होने पाएं और मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो सके । उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्मित कार्य की जिला जांच समिति द्वारा परीक्षण कराया जायेगा और यादि कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा प्रगति में शिथिलता पाई जायेगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर शासन को अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर निर्माण कार्यदाई संस्था व ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

TAGS :

up24samachar.com पर हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, मनोरंजन, कारोबार, धार्मिक, हेल्थ, ज्योतिष समाचार, खेल समाचार इत्यादि समाचार प्रदान करते है.

Leave a Comment