

बेला। थाना क्षेत्र के बिधूना रोड निवासी भाजपा नेता विमल कुमार पुत्र अवधेश कुमार नि० बेला जनपद औरैया जिलाधिकारी औरैया को ज्ञापन देते हुए बताया की मेरे द्वारा पूर्व में चार बार शिकायत करने के बाद भी कस्वा बेला वासियों के द्वारा चौराहे पर अतिक्रमण व घरों व रोड जैसे दिबियापुर रोड,बिधूना रोड, कानपुर रोड व तिर्वा रोड पर नाले में भरी गंदगी को साफ न होना जिससे आम जनमानस व कस्वा में निवास कर रहे लोगों के घरों में गंदे पानी का एकत्र होना और बारिश में घरों में गंदा पानी भर जाता है। जिससे कस्वा वासी बहुत परेशान है। और नाले की सफाई न होने से संक्रमित बीमारियां फैल रही है चारो रोड पर अतिक्रमण न हटने से आये दिन दुर्घटनाये होती रहती हैं। इससे भविष्य में जल भराव के गड्ढे में मच्छरों की संख्या बढ़ेगी डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ने का खतरा है। अगर नालों की सफाई पानी निकास की उचित व्यवस्था हो जाए तो कस्बा वासियों को बीमारी और घर में पानी भरने से निजात मिल जाए। प्रधान राकेश सिंह चौहान ने बताया कि कस्बा वासी नाले पर पटिया लगाकर जाम किए हैं जिससे सफाई होने मे समस्या है। शिकायत कर्ता विमल दुबे ने बताया की जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बिधूना एसडीएम गरिमा सोनकिया को आदेश किया गया है जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।





