पंजाब वासियों के लिए बड़े खतरे का Alert जारी! भर लें राशन… आज की रात भारी

देवीगढ़ (नौगांव): पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से पानी नीचे आ रहा है, जिससे घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसी खतरे को देखते हुए आज सनौर विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि सुखना झील से भी घग्गर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके रात तक देवीगढ़ इलाके में पहुंचने की उम्मीद है। इस खतरे को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपने जानवरों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने और खाने-पीने का सामान इकट्ठा करने की अपील की है ताकि किसी भी आसन्न आपदा से बचा जा सके। विधायक पठानमाजरा ने कहा कि घग्गर के अलावा, इस पानी के टांगरी नदी, मारकंडा और मीरांपुर चोआ में भी घुसने का बड़ा खतरा है।

इसलिए उन्होंने भस्मड़, जलाहखेड़ी, राजू खेड़ी, हदाना, पुर, सिरकपड़ा, बुधमोर, बीबीपुर, साधुनगर, रुड़की मलकां, दूधनगुज्जरां, लेहलां जागीर, औजा, मोहलगढ़ और माड़ा गांवों के निवासियों से इस खतरे के प्रति सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों के सरपंचों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने गांव के लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहें और हर गांव में मिट्टी से भरे ज्यादा से ज्यादा खाद के बैग रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके

TAGS :

up24samachar.com पर हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, मनोरंजन, कारोबार, धार्मिक, हेल्थ, ज्योतिष समाचार, खेल समाचार इत्यादि समाचार प्रदान करते है.

Leave a Comment