
ताजपुर,बिधूना । बिधूना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में आचार्य आशुतोष मिश्रा जी ने चौथे दिन दशरथ जी के कोई संतान नहीं हो रही थी तो वो अपने गुरु के पास गए और कहा गुरु जी पुत्र की प्राप्ति कैसे होगी कैसे हमारा कुल आगे बढ़ेगा तो वशिष्ठ जी ने सिंगी ऋषि जी को बुलाया और यज्ञ करने को कहा ऋषि ने दशरथ जी के यहां यज्ञ कराया और खीर को तीनों रानियों को खाने के लिए दी गई कौशल्या मैया ने एक पुत्र को जन्म दिया , केकई मैया ने भी एक पुत्र को जन्म दिया और सुमित्रा मैया ने दो पुत्रों को जन्म दिया जिससे घर घर आनंद छायों अयोध्या नगरी में
राम और लक्ष्मण और भारत और शत्रुघ्न ने दशरथ जी के यहां जन्म लिया राम जी के बाल रूप का दर्शन करने भोले बाबा अयोध्या आए और भोले बाबा ने राम जी के दर्शन किए
आचार्य आशुतोष मिश्रा ने कहा दशरथ जी ने वशिष्ठ जी को बुलाया नाम कर्ण संस्कार के लिए और नाम कर्ण कराया राम , भरत, शत्रुघ्न ,लक्ष्मण नाम रखे गए ।
आचार्य मिश्र जी ने राम जन्म की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई और कहा ज्ञान चाहे जितना अच्छा हो कर्म चाहे जितने अच्छे हो लेकिन बिना भक्ति के भगवान मिलेगा नहीं






