
औरैया पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बिधूना थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई सुरक्षित दीपावली सुनिश्चित करने के शासन के निर्देशों के तहत की गई।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर बिधूना पुलिस ने तहसील बिधूना के पीछे स्थित मंच के पास से अभिषेक पुत्र बृजकिशोर (निवासी किशनी रोड बिधूना) और राहुल तिवारी पुत्र पंकज तिवारी (निवासी नवीन बस्ती किशनी रोड, बिधूना) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 34 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ, जिसमें 17 किलोग्राम गंधक और 17 किलोग्राम पोटाश शामिल है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 34 हजार रुपये बताई जा रही है। बिधूना थाने में दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





