
बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम की अगुवाई में छात्रों ने कुंवर हनुमंत से इंटर कॉलेज गेट से बस्ती गेट तक दौड़ाई ‘रन फॉर यूनिटी’

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में, जिसे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एक प्रेरणादायक “रन फॉर यूनिटी” रैली में भाग लिया। इस आयोजन में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसका नेतृत्व स्वयं थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने अपने पूरे थाना स्टाफ के साथ किया।
रैली सुबह 8:30 बजे] कॉलेज परिसर से शुरू हुई। छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जो राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के नारे लगा रहे थे। रैली का पहला चरण कॉलेज से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाको तक पहुँचा। यहाँ कुछ देर रुककर, थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने छात्रों को संबोधित किया। आप युवा ही उस एकता की मशाल को आगे बढ़ाएंगे। आज की यह दौड़ सिर्फ शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने का संकल्प है। कुँवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज से काफिला थाने तक आया, जहाँ पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों के साथ कदमताल किया। इसके बाद, रैली शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र बस्ती गेट की ओर बढ़ी। बस्ती गेट पर नागरिकों की भारी भीड़ ने रैली का स्वागत किया, जिससे संदेश दूर-दूर तक पहुँचा। रैली सफलतापूर्वक बस्ती गेट से वापस कॉलेज परिसर पर आकर समाप्त हुई। पुलिस प्रशासन और शिक्षण संस्थान का समन्वय रैली की पूरी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था थाना स्टाफ द्वारा संभाली गई। इस दौरान, छात्रों के अनुशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में नागरिक और राष्ट्रीय कर्तव्य की भावना जाग्रत होती है। मौक़े पर थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, बृजभूषण तिवारी, उपेंद्र कुमार, ब्रजा नन्द, आरछी अवनीश कुमार, अनिल कुमार, शिव भगवान सिंह, सिवेन्द्र,प्रधानाध्यापक नरेन्द्र बहादुर सिंह यादव,मुशीर अहमद, महेश्वरी प्रसाद, निलेश चौरसिया, रमन सिंह प्रमोद,मीरा मौर्य, सर्वेश कुमार, प्रवल प्रताप, इंद्रेश कुमार, अनिल कुमार।





