फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व सिपाही की पत्नी के खेतो की दबंगो ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मेड जोत डाली । सुबह खेतो पर गई तब जानकारी हुई। पीडित महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गांव दयालनगर निवासी दर्शन देवी पत्नी स्व राम प्रकाश कठेरिया ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारी जमीन गांव के किनारे पर स्थित है। हमारी जमीन के मेड पड़ोस के खेत मालिक उमाशंकर राजपूत, ओमकार राजपूत,सर्वेश कुमार राजपूत,आत्माराम राजपूत, दीपक राजपूत, अर्जुन राजपूत सभी निवासीगण भाऊपुर थाना फफूंद ने हमको बिना बताए हमारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से खेत की मेड को टैक्टर से जोत दिया। जब सुबह हम खेतो पर गये तब जानकारी हुई। उक्त लोग दबंग किस्म के ब्यक्ति है। पीडित की तहरीर पुलिस जांच कर रही है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।