फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक मजदूरी करने गया था, मजदूरी करके वापस घर आ रहा था, तभी रास्ते मे गांव के ही युवक ने रोक कर मारपीट करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सिम्हारा निवासी मधु देवी पत्नी दीपक कुमार ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि शनिवार की शाम को मेरा पति मजदूरी करके वापस घर आ रहा था, जैसे ही गांव के नजदीक पहुचा तभी गांव के ही मंगल पुत्र जगदीश सिह ने रोक लिया और दारू के लिए रुपये मंगने लगा जब रुपये देने से मना किया तो गाली देने लगा जब विरोध किया तो उक्त युवक ने धार दार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को डॉक्टरी परीक्षण हेतु सीएचसी दिबियापुर भेजा है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।