कलयुगी माँ ने तीन बेटों की, नदी मे डुबाकर की हत्या चौथे बेटे ने भागकर बचायी जान

0

गुरुवार की सुबह माँ ने दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम l

औरैया अपने पारिवारिक देवर के साथ रहती है हत्यारिन माँ, तड़के औरैया से बच्चो को लेकर आई थी l

फफूँद l औरैया l

      गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए अपने तीन बेटों को नदी मे डुबोकर मार डाला वह अपने चार बेटों की हत्या करने के लिए उन्हें नदी किनारे लेकर आई थी  सबसे बड़ा आठ वर्षीय पुत्र बच गया हत्यारिन माँ के घटना स्थल से जाने के बेटा किसी तरह नदी के पुल पर आया और पास स्थिति गांव वालों को घटना के बावत जानकारी दी l ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंची, मृतक तीन  किशोरों के शव बरामद कर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिए गए, हत्यारी माँ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l


          थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी भूरे सविता की पुत्री प्रियंका 28 वर्ष की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव लुईया निवासी अवनीश सविता के साथ हुई थी, दो वर्ष पहले अवनीश की घर मे करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी, तब से प्रियंका अपनी ससुराल मे रह रही थी, चचिया ससुर ले लडके जो रिश्ते मे उसका देवर लगता है उसका आना जाना प्रियंका के पास था, गांव मे चर्चा हो जाने के कारण प्रियंका छः महीने पहले अपने मायके फफूँद थाना क्षेत्र के गांव बरौआ आकर रहने लगी तब चचिया देवर गांव मे उसके साथ ही रहने लगा l एक महीने पहले औरैया मे  किराये का कमरा लेकर दोनों रहने लगे थे, प्रियंका के चार बेटे सोनू 8वर्ष, आदित्य 7वर्ष, माधव 6 वर्ष तथा मंगल डेढ़ वर्ष भी साथ रह रहे थे, देवर बालों की कटिंग का काम कर खर्च चला रहा था लेकिन  दोनों मे रोज लड़ाई झगड़ा मारपीट होने लगी थी l 

             गुरुवार को तड़के औरैया से प्रियंका अपने चार बेटों को लेकर गांव बरौआ के लिए चली गांव देवरपुर मे लोगों ने देखा कि तीन बच्चे पैदल चल रहे थे जबकि एक बच्चे को महिला गोद मे लेकर चल रही थी l वह बच्चों को लेकर सेंगर नदी का पुल पार करते हुए औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव ताल्हेपुर की और नदी के घाट पर पहुंची और बच्चों को डुबोकर मारना सुरु कर दिया जिसमे आदित्य 7वर्ष, माधव 6वर्ष, मंगल डेढ़ वर्ष की मौत हो गई जबकि सबसे बड़ा बेटा सोनू 8वर्ष किसी तरह बच गया l माँ के घटना स्थल से जाने के बाद सोनू किसी तरह रोड पर आया पुल पार करते हुए उसने पास स्थित गांव केशमपुर खाम मे जाकर घटना बताई l घटना स्थल पर हजारों की भीड़ जमा हो गई l पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंच गया l पुलिस ने तीनो किशोरों के शवों को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिए l हत्यारिन माँ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here