औरैया। ब्लॉक भाग्यनगर क्षेत्र के दो गावों को जाने वाली सड़क की टूटी पुलिया नही बनाये जाने से ग्रामीणों मे आक्रोश है, टूटी पुलिया से हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मुडेनारामदत्त और मल्लाह की मढैया जाने वाली सड़क की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी है।
प्रधान यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि वे कई बार अधिकारीयों को अवगत करा चुके है लेकिन जिम्मेदारो ने कोई ध्यान नही दिया। ग्राम पंचायत मुडेनारामदत्त के प्रधान यशपाल राजपूत, विनोद कुमार, चंद्र प्रकाश, संजीत कुमार प्रखर, मंगल, शिवकुमार आदि ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है।