फफूंद:
नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर में सरकारी खाद के गड्डो पर पक्का कब्जा किये दो लोगो के कब्जे बुलडोजर से गिराए गये।
सोमवार की शाम को अचानक बुलडोजर लेकर तहसीलदार अविनाश चौधरी राजस्व टीम, नगर पंचायत की टीम एवम पुलिस टीम के साथ मे नगर के कटरामनेपुर में पहुच गये। और सरकारी खाद के गड्डो पर कब्जा करके पक्का निर्माण किये गफ्फार पुत्र छुन्ना व मनोज दुबे पुत्र रघुवीर सहाय दुबे का पक्का निर्माण बुलडोजर से गिराया गया। और जगह को कब्जा मुक्त किया गया। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश चौधरी, ईओ विनय कुमार शुक्ला, लेखपाल अंकित अग्रवाल, कस्बा इंचार्ज संदीप जादौन सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।