फफूंद
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा रविवार की रात्रि को नगर के गुलजारीलाल बालिका इंटर कालेज में श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भजनों की प्रस्तुति पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान भजन गायक कलाकारो ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प वर्षा के साथ हुई है,जिसके बाद अखंड ज्योति की पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या की शुरुआत हुई। इसमें तूं क्यूं घबराता है तेरा श्याम से नाता है..भजन से जैसे ही शुरुआत हुई चारों तरफ से खाटू श्याम के जयकारे गुंजने लगे।भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में भजनों पर कोई भी खुद को झूमने से नहीं रोक पा रहा था। इस दौरान हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया.। जब से मिला नु सांवरे,किस्मत संवर गई..। हो रही जयकार श्याम तेरे मंदिर में..। खाटू के बाबा श्याम जी मेरी राखोगे लाज ..सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की प्रस्तुति पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी भक्ति में डूबे नजर आए। कार्यक्रम के अंत में पूजा अर्चना के बाद छप्पन भोग की प्रसादी चढ़ाई गई।जगरण देखने के लिए भक्तगण भोर तक डटे रहे।