Recharge Hike: दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, 3 जुलाई से रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान्स महंगे हो गए हैं। रिलायंस जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में इजाफा हुआ है।
जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये की जगह अब यह 189 रुपये में मिलेगा। एयरटेल ने सभी प्लान्स पर 10 से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। वोडाफोन आइडिया यानी VI भी अपने प्लान में 4 जुलाई से बढ़ोत्तरी करने वाली है।