औरैया ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल पारदर्शिता पूर्वक निष्पक्षता के साथ शांतपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों में तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में संबंधितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आप लोगों की लगनशीलता और कठिन परिश्रम के साथ टीम भावना से किए गए सराहनीय कार्य प्रशंसनीय रहा जिसका परिणाम यह हुआ कि निर्वाचन जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य बिना किसी बाधा/ समस्या के निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ जो अपने आप में एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना बहुत ही आवश्यक है जिसके लिए टीम भावना बनाकर कार्य करने में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त होती है। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/ रा० महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।