स्थानांतरित होकर जाने वाले सीडीओ सहित आधा दर्जन अधिकारियों का जिला जज व डीएम, एसपी ने किया सम्मानित

0

गेल गांव स्थित सरगम ऑडिटोरियम में सभी को दी गई विदाई

औरैया। जनपद से पदोन्नति के साथ स्थानांतरित होकर जाने वाले मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव के साथ-साथ अन्य जनपद के लिए स्थानांतरित होने वाले जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बबन प्रसाद मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, एआर कोऑपरेटिव विजय कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार पीयूष शाहू के विदाई कार्यक्रम का आयोजन दिबियापुर के गेल गांव स्थित सरगम ऑडिटोरियम में किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित होकर जाने वाले अधिकारियों को जिला जज गिरीश कुमार वैश्य, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा आदि ने माला पहनकर मेमोंटो देते हुए सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जनपद से जाने वाले अधिकारियों की अनुशासी और सकारात्मक सोच को याद रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि उक्त अधिकारियों ने कभी भी जटिल से जटिल कार्य आने पर धैर्य नहीं खोया और अपने अधीनस्थों के साथ हर कार्य को बहुत ही अच्छे और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराते हुए मिसाल कायम की है जिसके लिए हमेशा उनको याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे कार्य को निष्पक्षतापूर्वक, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में इनकी मेहती भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here