संदिग्ध अवस्था मे मजदूर की मौत,स्वजनों ने कम्पनी पर उत्पीड़न व हत्या का लगाया आरोप

0

औरैया जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र के गांव पाता निवासी कप्तान सिह का 26 वर्षीय पुत्र राहुल सिह पाता प्लांट में स्थित लारोंन कम्पनी में ऑपरेटर (दाना सिफ़्त करने वाली मशीन का चालक) था। गुरुवार की दोपहर दो बजे से दस बजे वाली सिफ़्त में उसकी ड्यूटी थी। दो बजे वह पाता प्लांट में चला गया। शाम 7:19 बजे पिता कप्तान सिह के पास फोन आया कि आपके पुत्र की हालत बहुत खराब है कृपया धनवंतरी अस्पताल एनटीपीसी पहुचे सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुच गये जहां पर काफी देर वाद डॉक्टरों व कम्पनी के स्टाफ ने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर एनटीपीसी की पुलिस भी पहुच गई। उन्होंने स्वजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।
मृतक के पिता कप्तान सिह ने बताया कि हमारे पुत्र राहुल को कम्पनी के साइड इंचार्ज प्रमोद दीक्षित, कम्पनी के ईआईसी मनोज कुमार आये दिन अपशब्द कहकर परेशान करते थे। जिससे वह परेशान रहता था। उक्त लोगो ने हमारे पुत्र की हत्या की है।
मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कोई भी बच्चा नही है।
इस सम्बंध थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि एक युवक पाता प्लांट में मजदूरी करता था, जिसकी मृत्यु हो गई थी। कारण स्पष्ठ नही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के वाद कारण का पता लगेगा। तहरीर मिली है। वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here