बेला थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह जी का भव्य विदाई समारोह

0

बेला- औरैया- बेला थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह जी का स्थानांतरण होने पर जनता के चेहरे पर दिखी उदासी , बेला थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह ने क्षेत्र की जनता में गुंडा राज, चोरी आदि चीजों पर अंकुश लगाया, जिसको लेकर बेला क्षेत्र की जनता में अत्यधिक शांति पूर्ण माहौल रहा, जैसी ही जनता के बीच खबर पहुंची कि उनका स्थानांतरण हो गया वैसी ही जनता के बीच में लोगों के मन उदास हो गए। थानाध्यक्ष जी के कार्यकाल में किसी भी पीड़ित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हुई, उनका साफ सीधा कहना था कि किसी भी प्रकार से अपराधी को बक्सा नही जाएगा और आम जनता को परेशान नही किया जाएगा। उनको तुरंत न्याय मिला। क्षेत्र की जनता को थानाध्यक्ष जी पर न्याय को लेकर पूर्ण विश्वास था एवम थानाध्यक्ष जी ने भी जनता पर अपना पूर्ण विश्वास दिलाया था, कि उनकी तरफ से किसी भी प्रकार से आम जनता को कोई भी परेशानी नही होने। थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह जी के विदाई समारोह में भाजपा युवा नेता राहुल चौहान जिला सहसंजोयक में गणेश प्रतिमा को भेंट की इसके साथ ही अनुराग ठाकुर पत्रकार एकता संघ के जिला मीडिया प्रभारी ने सौल और राधा कृष्ण जी की मूर्ति भेंट की इसके साथ में शिवा ठाकुर, युवा नेता अक्कू ठाकुर, दीपक भदौरिया अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here